कैसे मिलती है NASA में नौकरी?

Photos: Pixabay

नासा अमेर‍िका की सरकारी स्‍पेस एजेंसी है. ये एजेंसी अंतर‍िक्ष से जुड़े व‍िषयों पर र‍िसर्च करती है और अंतर‍िक्ष में होने वाली हर हलचल पर अपनी नजर रखती है.

नासा या इसरो में नौकरी करना चाहते हैं तो स्कूल से ही तैयारी शुरू करनी पड़ेगी. 10वीं में अच्छे नंबरों से पास होकर 11वीं-12वीं मैथ स्ट्रीम से पढ़ाई करें.

एस्ट्रोनॉट बनने के लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स का बेस मजबूत करना होगा. इसके बाद किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स (STEM) फील्ड में बैचलर्स की डिग्री लेनी होगी.

नासा में जॉब के लिए पायथन, सी ++, जावा जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डेटा एनालिसिस की समझ, प्रॉब्लम सॉल्विंग एटिट्यूड और टीम वर्क जैसी काबिलियत आपको होनी चाहिए.

एस्ट्रोनॉट बनने के लिए फिजिकल योग्यता भी बहुत आवश्यक है. इसके लिए आपकी लंबाई कम से कम 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए और आपकी फिजिकल स्ट्रैंथ भी ज्यादा होनी चाहिए.

आपको नासा की ऑफिशियल वेबसाइट nasa.gov पर नासा के ऑनलाइन कोर्स और सर्टिफिकेशन कोर्स चेक करते रहने चाहिए. ये कोर्स आपकी नॉलेज बढ़ाने के साथ-साथ आपके नासा तक पहुंचने का रास्ता भी आसान कर देंगे .

नासा की वेबसाइट nasa.gov पर नौकरियों की लिस्ट चेक करते रहना होगा फिर आप अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने के बाद नासा उसका रिव्यू करता है. अगर उसे आपकी प्रोफाइल अच्छी लगती है तो वो आगे की प्रक्रिया के लिए कॉल करता है.