अधिकतर महिलाओं को लंबे और घने बाल पसंद होते हैं. लेकिन इन दिनों खराब लाइफस्टाइल और सही देखभाल न मिलने की वजह से इनकी ग्रोथ रुक जाती है.आज आपको बालों को एक महीने में लंबा करने के तरीके बताएंगे.
बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए आप नारियल का तेल और नींबू को मिलाकर स्कैल्प पर लगा सकते हैं.
बालों को लंबा करने के लिए जैतून के तेल की मसाज भी बहुत फायदेमंद होती है.
इसके अलावा अंडे में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाएं. इससे बालों का झड़ना कम होगा और ग्रोथ अच्छी होगी.
मेथी के दाने और चावल को 3 से 4 घंटे भिगोकर रख दें. अब दोनों को अलग-अलग पानी में उबाल लें. कुछ देर ठंडा हो जाने के बाद दोनों पानी को एक साथ मिलाकर घोल तैयार कर लें.
बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप केले का मास्क भी लगा सकती हैं. इसके लिए एक केले को मैश करके इसमें 2 चम्मच दही और 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं और बालों पर लगा लें.
शरीर में पानी की कमी होने की वजह से भी बाल झड़ते हैं. ऐसे में बॉडी को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है.
एलोवेरा जेल और प्याज का रस बालों पर लगाने से हेयर ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है. इससे बाल मजबूत और शाइनी होते हैं.