क्या आपके गुलाब पर भी नए ब्रांच तो निकलते हैं लेकिन कलियां नहीं बनती हैं?
तो आप इस घरेलू खाद की मदद से आपके गुलाब पर अच्छी फ्लावरिंग पा सकते हैं.
ये दो खाद आपको अपने किचन में ही मिल जाएंगे. इसका इस्तेमाल करके आप हर ब्रांच पर कलियां आएंगी.
और इस खाद को देने से आपके पौधे में कभी भी मैग्निशियम और पोटेशियम की कमी नहीं आएगी.
इसके लिए आपको चाहिए लहसुन. लहसुन के छिलके लें, इसमें पानी मिलाकर एक से दो दिन तक रख दें.
याद रखें पानी में जब भी लहसुन रखें तो ढककर ही रखें. अब दो दिन बाद इस पानी को छान लें.
अब इसमें पानी मिलाकर गुलाब के पौधों में हर 10 दिन में करें.
ये खाद सीधा आपके गुलाब की जड़ों पर असर करती हैं.