बोगनवेलिया में पत्तों से ज्यादा फूल चाहिए तो ये डाल दें

बोगनवेलिया बेहद सुंदर प्लांट है. बहुत से लोग अपने घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए इसे मेन डोर पर लगाते हैं.

गर्मियों में बोगनवेलिया खूब खिलता है और इसमें पत्तियों से ज्यादा फूल नजर आते हैं.

लेकिन कई लोगों को शिकायत रहती है कि उनके बोगनवेलिया में ज्यादा फूल नहीं आ रहे हैं.

अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो यहां हम बोगनवेलिया के लिए सबसे बेस्ट खाद बताने जा रहे हैं.

इस खाद को डालने के बाद से आपका पौधा फूलों से भर जाएगा.

गोबर, वर्मी कम्पोस्ट और सरसों की खली बोगनवेलिया के लिए सबसे बेहतर होती है.

गोबर, वर्मी कम्पोस्ट और सरसों की खली बोगनवेलिया के लिए सबसे बेहतर होती है.

ध्यान रहे खाद डालते समय इसे गमले के एकदम बीच में डालें. ये पौधे को जरूरी पोषण देती है और रिजल्ट जल्दी देखने को मिलता है.

ऐसा करने से आपका पौधा फूलों से भर जाएगा और पूरी तरह से खिल उठेगा.

इसके अलावा जहां पर बोगनवेलिया लगाएं वहां धूप अच्छी आती हो. इसे बढ़ने के लिए 6 से 8 घंटे की धूप चाहिए होती है.