बोगनवेलिया में ज्यादा फूल कैसे पाएं

गर्मियों में बोगनवेलिया की खूबसूरती अपने शबाब पर होती है.

इस पौधे की खूबी है कि इसे धूप से बहुत प्यार है. इसे ऐसी जगह लगाएं जहां पूरे दिन की धूप मिलती रहे.

वैसे तो बोगनवेलिया लो मेंटेनेंस प्लांट है, फिर भी कुछ ऑर्गेनिक खाद डालकर आप इसमें ज्यादा फ्लावरिंग पा सकते हैं.

इस फर्टिलाइजर को डालकर आप अपने बोगनवेलिया में पत्तों से ज्यादा फूल ला सकते हैं.

केले का छिलका लें. इसे अच्छे से सुखा लें, और इसे अच्छे से पीस लें. 

अब इसमें चायपत्ती मिलाकर पौधे में डाल दें. ये आपके पौधे को अच्छी मात्रा में नाइट्रोजन देगा.

ध्यान रहे खाद डालते समय इसे गमले के एकदम बीच में डालें. ये पौधे को जरूरी पोषण देती है और रिजल्ट जल्दी देखने को मिलता है.

ऐसा महीने में एक या दो बार जरूर करें. आपका पौधा फूलों से भर जाएगा और पूरी तरह से खिल उठेगा.

कुछ लोगों को लगता है कि अगर वो पौधे में ज्यादा पानी डालेंगे तो उसमें फूल जल्दी खिलेंगे ऐसा सोचना गलत है.