गुड़हल दिखने एक बहुवर्षीय पौधा है. जो लगभग 4 से 8 फीट ऊंचा होता है.
इसकी कई किस्में होती हैं और इसमें अलग-अलग रंग के फूल भी आते हैं.
लेकिन सर्दियों में कई लोगों के गुड़हल मुरझा जाते हैं और उसमें फूल आने भी बंद हो जाते हैं.
अगर आपके गुड़हल में सिर्फ पत्ते ही पत्ते दिखाई दे रहे हैं और फूल नहीं आ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.
गुड़हल में ढेर सारे फूल पाने के लिए 2 पके केले के छिलके 1 लीटर पानी मे भिगोकर रखें.
अगले दिन उस पानी को गुड़हल मे डालें, ऐसा करने से आपके पौधे में जबरदस्त फूल आएंगे.
आपको पौधे में इतने फूल आएंगे कि पड़ोसी भी आपसे ही मांगने लगेंगे.
आप ऐसा करना शुरू कीजिए रिजल्ट बहुत अच्छा मिलने लगेगा.
Hibiscus