(Photos Credit: Unsplash)
रात की रानी बेहद ही खुशबूदार पौधा है...अगर आपके घर ये पौधा लगा है तो आपके आसपास के घर भी इसकी खुशबू से महक उठेंगे.
हालांकि कई बार अच्छी केयर न मिलने की वजह से या खाद की कमी की वजह से रात की रानी में ज्यादा फूल नहीं आ पाते हैं.
अगर आपके पौधे के साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो ये खाद आप अपने पौधे में जरूर डालें.
इस खाद को डालने के बाद आपके पौधे में नई जान आ जाएगी और जबरदस्त फ्लॉवरिंग ले पाएंगे.
आप अपने पौधे में बनाना पील लिक्विड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करें.
इसे बनाने के लिए केले के छिलके लें, इसे रात भर पानी में भिगोकर रखें और अगले दिन पानी छान लें.
महीने में एक बार इस पानी को अपने पौधे में जरूर दें.
फूल आने पर प्रत्येक 10 दिन में फर्टिलाइजर का उपयोग करें.