सदाबहार में आएंगे फूल ही फूल, बस ये डाल दें

गर्मियों के मौसम में अगर आपको अपने पौधे में फूल ही फूल चाहिए तो सदाबहार आपके लिए बेस्ट प्लांट है.

सदाबहार में एक साथ बहुत सारे फूल आते हैं और दिखने में भी सुंदर लगते हैं.

सदाबहार के पौधे में ज्यादा फूल लाने के लिए नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम की जरूरत होती है.

आप होममेड खाद डालकर भी सदाबहार में ज्यादा फूल ले सकते हैं.

इसके लिए केले के छिलके, इस्तेमाल चायपत्ती, कॉफी को पानी में भिगोकर छोड़ दें.

इसे डिकंपोस्ट होने के लिए छोड़ दें. दो दिन बाद इस पानी को छान लें और पौधे में दें.

केले के छिलकों में पोटेशियम होता है, जो फूलों की संख्या बढ़ाने में मदद करता है. 

सदाबहार को हमेशा धूप में रखें और रोज पानी डालें. इससे फूल ज्यादा आएंगे.