गमलों में लगाने के लिए सबसे अच्छा फल नींबू है. बहुत से लोगों के घरों में ये प्लांट मिल भी जाएंगे.
आप नींबू का प्लांट 15 इंच के गमले में लगा सकते हैं. बस इसे ऐसी जगह रखें यहां सूरज की अच्छी रोशनी आती हो.
वहीं कुछ लोगों के घर नींबू का प्लांट तो लगा होता है लेकिन इसमें फल नहीं आते.
अगर आपके भी नींबू के पौधे में फल नहीं बन रहे हैं तो आप ये खाद जरूर डालें.
इस खाद को डालने के बाद आपका पौधा नींबू से लद जाएगा.
आप हर तीन महीने में नींबू के प्लांट में Bone Meal Powder डालें.
बोनमील पौधे में फूल और फल बनाने में मदद करते हैं.
इसके अलावा आप नींबू के पेड़ में छाछ भी डाल सकते हैं. इससे ज्यादा फूल आते हैं.