Dandruff से निपटने का आसान तरीका

डैंड्रफ की समस्या से 80% लोग प्रभावित होते हैं. सिर की खुजली और सफेद रूसी के कारण आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है.

यह समस्या तब होती है जब हमारे कोशिकाओं के नीचे सतह पर एक सफेद रंग की पतली चादर बन जाती है और पापड़ी बनकर निकलने लगती है.

डैंड्रफ के कई कारण हो सकते हैं जैसे रूखी त्वचा, फंगल इन्फेक्शन, अत्यधिक तेल का इस्तेमाल. आप इन उपायों को आजमाकर रूसी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

मेथी के दाने को रात भर भिगोकर रखें और अगले दिन उसका पेस्ट बनाकर उसमें दही मिलाएं.

इस पेस्ट को स्कैल्प पर 20-30 मिनट्स तक लगाएं और फिर वॉश करें. यह हफ्ते में 1-2 बार कर सकते हैं.

इसके अलावा बालों को हर 1-2 दिन में वॉश करें और ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें.

शैम्पू का इस्तेमाल करते समय बालों को 15-20 मिनट्स तक मसाज करें और फिर वॉश करें.

हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को आजमाएं. धीरे-धीरे आपको फर्क साफ नजर आने लगेगा और स्कैल्प हेल्दी भी बेहतर हो जाएगी.