घर में नहीं दिखेंगी एक भी मक्खियां, बस अपनाएं ये टिप्स

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

घर में इधर-उधर भिनभिनाती मक्खियों से कई बीमारियों को होने का खतरा रहता है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप मक्खियों से छुटकारा पा सकते हैं.

 मक्खियों से निजात पाने के लिए सबसे जरूरी है घर और इसके आसपास साफ-सफाई का होना है. आप घर में या बाहर गंदे पानी और कूड़े-कचरे को न जमा होने दें.

आप मक्खियों को भगाने के लिए घर में लगे एसी को भी चलाकर रख सकते हैं क्योंकि ठंडे में मक्खियां नहीं रहती हैं.

आप घर से मक्खियों को भगाने के लिए अदरक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप एक कटोरी पानी में एक चम्मच अदरक पाउडर को मिलाकर इसे घर में स्प्रे कर सकते हैं.

कपूर की महक से भी मक्खियां भागती हैं. घर में कपूर को जलाकर धुएं को फैलाएं. इससे मक्खियां फौरन भागने लगेंगी.

नमक और नींबू से स्प्रे से भी मक्खियों को भगा सकते हैं. किसी बोतल में नींबू का रस डालें और साथ ही दो चम्मच नमक डाल दें. फिर पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब जिन जगहों पर मक्खियां लग रही हों वहां पर इसका स्प्रे कर दें. नींबू और नमक की महक इन मक्खियों को बैठने नहीं देंगी.

घर से मक्खियां भगाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर बेहद असरदार हो सकता है. आप सेब का सिरका और पानी अच्छी तरह मिक्स कर लें. फिर इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में भरकर घर की सभी जगहों पर छिड़क दें. इससे मक्खियां गायब हो जाएंगी.

तेजपत्ता से भी आप मक्खियों को भगा सकते हैं. आप तेजपत्ता को जलाकर उसका धुआं मक्खियों वाली जगह पर छोड़ दें. इससे मक्खियां भाग जाएंगी. आप पुदीने के पत्तों को भी घर में मक्खियों वाली जगह पर रख दें, तो आपको काफी राहत मिलेगी.

घर में पोछा लगाते समय यदि आप पानी में थोड़ा सा फिनाइल मिला लें और फिर पोछा लगाएं तो मक्खियों से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा. यह मक्खियां भगाने का बेहद असरदार और पुराना तरीका है.