(Photos Credit: Meta.AI)
होली पर जमकर लोग गुलाल उड़ाते हैं. ऐसे में कुछ के साथ तो ऐसा होता है कि गुलाल कई जिन तक साथ नहीं छोड़ता.
तो चलिए बताते हैं कि अगर आपके कपड़े और चेहरा गुलाल में रंग जाएं तो क्या करें.
कपड़ों से गुलाल हटाने के लिए बहुत आसान टिप्स को आप अपना सकते हैं.
नींबू का रस निकालकर कपड़ों पर लगाएं और थोड़ी देर बाद गर्म पानी से धो लें.
हरे रंगों के लिए, एल्कोहल में पानी मिलाकर दाग पर लगाएं और रगड़ें.
वहीं अगर चेहरे को गुलाल ने लाल-पीला कर रखा हो तो नो टेंशन. इसके लिए भी टिप्स मौजूद हैं. इसे एलोवेरा जेल लगा हटा सकते हैं.
खीरे का रस निकालकर उसमें गुलाब जल और सिरका मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरा धोएं.
मूली का रस निकालकर उसमें दूध और बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरा धोएं.