(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
पौधों पर कीड़े और फंगस का लगना एक आम समस्या है, खासकर मार्च और अप्रैल के महीनों में.
कभी-कभी पौधों के पत्ते पीले पड़ने लगते हैं और उनके पीछे सफेद पाउडर जैसा दिखता है. यह कीड़े और फंगस का संकेत है.
कीड़े और फंगस के कारण पौधों के पत्ते पीले पड़ जाते हैं और उन पर धब्बे दिखाई देते हैं.
कीड़े और फंगस दूर करने के लिए एक चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा को एक लीटर पानी में घोलकर स्प्रे तैयार करें.
इस स्प्रे को पौधे के सभी पत्तों और टहनियों पर करें. ध्यान रखें कि स्प्रे करते समय पत्तों को पलटकर स्प्रे करें ताकि कीड़े और फंगस खत्म हो सकें.
10-15 दिन के अंतराल पर नीम आयल का स्प्रे करने से पौधों पर कीड़े और फंगस नहीं लगेंगे.
गुलाब के पौधों पर कीड़े और फंगस से बचाव के लिए ये तरीका सबसे कारगर है.
इस स्प्रे को डालने के बाद आपको बाजार से कोई भी फर्टिलाइजर नहीं खरीदना पड़ेगा.