घर की बालकनी में गार्डनिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए क्या करना चाहिए? चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
बालकनी में गार्डनिंग के लिए सबसे पहले ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए, जहां दिन में कम से कम 6 घंटे धूप आती हो.
अगर बालकनी में पर्याप्त धूप नहीं आती है तो चिंतित ना हों. इसके लिए जरूरी है कि आप ऐसे पौधे लगाएं, जिसको ज्यादा धूप की जरूरत ना पड़ती हो.
बालकनी में बागवानी के लिए सही कंटेनरों का चुनाव जरूरी है. ऐसे कंटेनर ठीक होते हैं, जिसमें पानी निकलने के लिए छेद होता है.
कंटेनर हल्के और आसानी से घूमने वाले हों, तो सबसे बढ़िया रहेगा. इसके लिए प्लास्टिक के बर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आजकल हैंगिंग पॉट्स का चलन खूब चल रहा है.
पौधों के विकास के लिए सही मिट्टी का मिलना बेहद जरूरी है. अगर मिट्टी अच्छी नहीं होती है तो पौधों की बढ़त की संभावना कम हो जाती है.
बालकनी में बागवानी के लिए सबसे जरूरी पौधे का चुनाव करना है. पौधे चुनते समय सूरज की रोशनी, कंटेनर के आकार का ध्यान रखना होगा.
बालकनी में पौधों को समय-समय पर पानी देना बेहद जरूरी है. पानी देने में लापरवाही बरतना नुकसानदायक हो सकता है.
पौधों के विकास के लिए नियमित तौर पर खाद डालना चाहिए. समय-समय पर प्लांट की मिट्टी का परीक्षण करते रहना चाहिए.
पौधों को कीड़ों से बचाना भी जरूरी है. कीड़ों को रोकने के लिए केमिकल की बजाय कीट-प्रतिकारक पौधों और जैविक कीट स्पे जैसे तरीकों को अपनाया जा सकता है.