लंबी दूरी का सफर करने के लिए ट्रेन को सबसे सस्ता, सरल और आरामदायक साधन माना जाता है.
रेलवे की तरफ से हर कैटेगरी के लोगों को किराए में छूट से लेकर कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.
इसी तरह महिलाओं को भी कई तरह की सुविधाएं और छूट मिलती हैं.
महिला कोटे के तहत, ट्रेन की टिकट ऑनलाइन के साथ-साथ रेलवे टिकट काउंटर से भी बुक की जा सकती है.
कई ट्रेनों में स्लीपर क्लास में महिलाओं के लिए 6-7 लोअर बर्थ, AC-3 में पांच और AC-2 में चार लोअर बर्थ का कोटा रहता है.
ट्रेन चलने के बाद अगर कोई सीट खाली रह जाती है तो कोई भी महिला, जिसे मिडिल या अपर सीट अलॉट है वह उस सीट की मांग कर सकती है.
अगर आप IRCTC की वेबसाइट या PRS काउंटर के जरिए अपना टिकट बुक कर रहे हैं, तो आपको कोटा के ऑप्शन के तहत लेडीज का चयन करना होगा.
अगर महिला कोटा की कोई सीट नहीं बची है और आप 45 वर्ष से अधिक आयु की है तो आप वरिष्ठ नागरिक कोटा का चुनाव कर सकती हैं.
ट्रेन में गर्भवती महिला कोटा भी मिलता है. इसके तहत टिकट बुक करते समय डॉक्टर से रजिस्टर्ड प्रेग्नेंसी सर्टिफिकेट फॉर्म को सबमिट करना होगा.
महिला कोटा के तहत केवल अकेले यात्रा करने वाली या 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाएं ट्रेन की टिकट ले सकती है.