स्मार्टफोन में करें ये सेटिंग, हर मिनट मिलेगा मौसम का अलर्ट
दिल्ली समेत देश के कई शहरों में बारिश होना शुरू हो गई है. बारिश का अपडेट जानने के लिए लोग वेदर ऐप या टीवी पर मौसम बुलेटिन का देख रहे हैं.
हम यहां पर आपको ऐसी सेटिंग के बारे में बता रहे हैं जिसे अपने स्मार्टफोन में करने के बाद आपको मौसम की जानकारी पल-पल मिलेगी.
एंड्रॉइड फोन में वेदर अपडेट पाने के लिए सबसे पहले आपको वेदर ऐप को लॉन्ग प्रेस करें.
लॉन्ग प्रेस करने के बाद आपको App info दिखाई देगा. उसपर टैप करें.
इसके बाद दिखाई दे रहे नोटिफिकेशन ऑप्शन पर जाएं और मौसम अलर्ट स्लाइडर पर टैप करें. इसके बाद आपको फोन पर मौसम की हर जानकारी मिलने लगेगी.
iPhone पर वेदर अलर्ट पाने के लिए सबसे पहले होम स्क्रीन पर जाएं और लॉन्ग प्रेस करें.
इसके बाद आपको ऊपर की दिखाई दे रहे '+'(प्लस) आइकन पर टैप करें. फिर यहां पर वेदर सर्च करें.
दिखाई दे रहे विजेट को ड्रैग करके होम स्क्रीन पर सेट कर दें. इसके बाद iPhone पर वेदर अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन को इनेबल कर दें.
ये सेटिंग करने के बाद आपको अपने iPhone पर हर मिनट मौसम का अलर्ट मिलने लगेगा.