अब लोग बालकनी में मौजूद छोटे छोटे गमलों और कंटेनर में भी आसानी से सब्जियां उगाते हैं.
गर्मियों के मौसम में भिंडी उगाई जा सकती है. भिंडी के बीजों को फरवरी और मार्च में डालना बेहतर होता है.
ये बीज पनपने में 30-35 दिन का समय लेते हैं और इसकी लम्बाई 12 फीट तक होती है.
भिंडी के पौधों को फलने और फूलने के लिए उन्हें हर दिन कम से कम 6-8 घंटे की धूप की जरूरत होती है.
यदि आप पौधों को गमलों में उगा रहे हैं तो आपको उन्हें ऐसी जगह पर रखना होगा जहां धूप आती है.
भिंडी उगाने के लिए सबसे पहले अच्छी क्वालिटी के बीज लाएं. इसके बाद मिट्टी में गोबर की खाद और कोको पीठ मिलाकर भिंडी के बीज डालें.
भिंडी के पौधों में दिन में कम से कम दो बार पानी डालें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में ज्यादा नमी ना हो.
भिंडी आम तौर पर काटने के लिए तब तैयार होती है जब तक वो दो से चार इंच के बीज लंबी होती है.