(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
करी पत्ते का पौधा घना नहीं हो रहा है या उसकी ग्रोथ रुक गई है तो आपको अपने पौधे पर ये 5 काम जरूर करने चाहिए.
इसे करने के बाद आपका करी पत्ता रॉकेट की स्पीड से बढ़ने लगेगा.
बाहर के लोग आपको पौधे की ग्रोथ देखकर सीक्रेट पूछने लगेंगे. चलिए जानते हैं करी पत्ता की ग्रोथ के लिए क्या करें.
1. करी पत्ते को ऐसी जगह लगाए जहां 6 से 8 घंटे की धूप मिल सके. इसकी मिट्टी में हल्की नमी बनाकर रखें.
2. करी पत्ते के पौधे की ग्रोथ के लिए चावल का पानी एक बेस्ट आर्गेनिक फर्टिलाइजर हैं. इसका इस्तेमाल हर 7 से 10 दिन पर एक बार जरूर करें.
3. करी पत्ते को हरा-भरा बनाने के लिए इसमें 5-6 दिन पुरानी खट्टी दही या छाछ का इस्तेमाल करें.
4. फल-सब्जियों के छिलकों को पानी में भिगोकर रातभर के लिए रख दें, अगले दिन छानकर करी पत्ते के पौधे में डालें. ऐसा हर 10 से 15 दिन पर एक बार जरूर करें.
5. करी पत्ते का पौधा घना नहीं हो रहा हैं तो इसको ऊपर से थोड़ा-थोड़ा कट (प्रूनिंग) कर दें. कुछ दिन बाद पौधे की रुकी हुई ग्रोथ शुरू हो जाएगी.