घर पर इस तरह उगाएं ड्रैगन फ्रूट प्लांट

Photo Credits: Unsplash/IndiaMart

बात पोषण की हो तो ड्रैगन फ्रूट बहुत से पोषक तत्वों से भरपूर होता हैऔर फिटनेस फ्रीक लोगों को इसे जरूर अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.

और तो और जरूरी नहीं कि आ हर रोज बाजार से ड्रैगन फ्रूट खरीदें. बल्कि आप अपने घर में ड्रैगन फ्रूट उगा सकते हैं. 

घर में ड्रैगनफ्रूट उगाने के लिए आप नर्सरी से इसकी सैंपलिंग ले सकते हैं या फिर बाजार से लाए ड्रैगनफ्रूट्स के बीजों से उगा सकते हैं. 

आप ड्रैगन फ्रूट को काटे और इसके छोटे-छोटे बीज एक टिश्यू पेपर में रखकर इसे फोल्ड करें. अब एक गमले में पॉटिंग मिक्स (मिट्टी, रेत और खाद) भरें और इस टिश्यू पेपर को मिट्टी में हल्का दबा दें और ऊपर से पानी स्प्रिंकल करें. 

अब गमले को किसी प्लास्टिक बैग से ढक दें और इसे किसी गर्म और उजाले वाली जगह पर रखें. कुछ हफ्तों में ही आप देखेंगे कि गमले में सीडलिंग तैयार है. 

इन छोटे पौधों को थोड़ा बड़े होने पर आप अलग-अलग गमलों में ट्रांसफर कर सकते हैं. इन गमलों में आप अच्छा पॉटिंग मिक्स भरें. 

पौधों को सॉल्यूबल फर्टिलाइजर की जरूरत होती गै. आप ग्रोथ के लिए NPK फर्टिलाइजर दे सकते हैं.

साथ ही, गमले में पौधे को सपोर्ट देने के लिए कोई लकड़ी भी लगा दें ताकि पौधा ऊपर की तरफ बढ़े. 

पौधे की ग्रोथ होने पर समय-समय पर कटाई-छंटाई करते रहें, इससे पौधा जल्दी से बढ़ता है. रोपण के 6-9 महीने के भीतर ड्रैगन फ्रूट कटाई के लिए तैयार हो जाता है.