(Photos Credit: Pixabay)
क्या आप भी अपने होम गार्डन में लहसुन उगाना चाहते हैं? इन 7 स्टेप्स में घर पर आसानी से लहसुन उगाएं.
1. सबसे पहले एक गमला या कंटेनर खरीद लें. गमला/कंटेनर कम से कम 8-10 इंच गहरा होना चाहिए. इसमें पानी निकलने के लिए नीचे छेद भी होने चाहिए.
2. इसके बाद बाज़ार से अच्छी खाद खरीद लें. गोबर खाद या वर्मीकम्पोस्ट से आपका काम बन जाएगा.
3. इसके बाद बाज़ार से लहसुन की अच्छी क्वालिटी की कलियां ले आएं. सुपरमार्केट में मिलने वाला लहसुन न खरीदें क्योंकि उसे अंकुरित न होने के लिए तैयार किया जाता है.
4. अब आप अक्टूबर-नवंबर में लहसुन की बुआई करें क्योंकि इसके लिए सर्दी का मौसम सबसे बेस्ट होता है. आप चाहें तो सितंबर के अंत में भी बुआई कर सकते हैं.
5. इसके बाद गमले में मिट्टी तैयार करें. मिट्टी में 40% सामान्य मिट्टी, 30% रेत और 30% जैविक खाद डालें. मिट्टी का पीएच लेवल 6-7 होना चाहिए.
6. बुआई के लिए लहसुन की कलियों को अलग-अलग करें, लेकिन छिलका न उतारें. हर कली को मिट्टी में 2-3 इंच की गहराई पर बोएं. 4-6 इंच की दूरी रखें.
7. हफ्ते में 1-2 बार पानी डालें. इस तरह 6-8 महीने में लहसुन की पत्तियां पीली पड़ जाएंगी. यानी लहसुन पक चुका है. इसे मिट्टी से निकाल लें.
जरूरी टिप्स: हर 15-20 दिन में इसकी खाद बदलें. ज्यादा नाइट्रोजन वाली खाद का इस्तेमाल न करें वरना कलियां कम और पत्तियां ज्यादा हो जाएंगी.
गमले को ऐसी जगह रखें जहां इसे 6-8 घंटे धूप मिले. कीड़ों और फफूंद से बचाने के लिए फसल पर नीम का तेल डालें.