(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
गुड़हल का पौधा अक्सर सिर्फ पत्तों में सिमट जाता है?
तो बस 1 रुपये की "साबुन की टिक्की" से इसका इलाज करें.
जी हां, नहाने वाला सादा साबुन गुड़हल के फूलों का दोस्त बन सकता है.
एक छोटी सी टिक्की को पानी में घोलें और छिड़काव करें.
ये कीटों को दूर भगाता है और पौधे को स्वस्थ बनाता है.
साथ ही, महीने में एक बार "अंडे का छिलका" भी मिट्टी में मिला दें.
इसमें मौजूद कैल्शियम फूलों की संख्या बढ़ाता है.
सही धूप और हल्की सिंचाई के साथ यह नुस्खा चमत्कार करेगा.
आपका गुड़हल हर मौसम में खिलता रहेगा.