रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा जेड प्लांट

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

अगर सर्दियों की वजह से आपके जेड प्लांट की ग्रोथ कम हो गई थी तो इस महीने आप इसे तेजी से बढ़ा सकते हैं.

मार्च के महीने में जेड प्लांट में अगर आप ये घर का बना फर्टिलाइजर डालेंगे तो आपका जेड प्लांट रॉकेट की स्पीड से ग्रोथ करने लगेगा.

जेड प्लांट किसी भी तरह की मिट्टी में ग्रो कर लेता है. इसे बस तेज धूप की जरूरत होती है.

यदि आपने भी अपनी बालकनी, छत पर जेड प्लांट लगाया है तो इस महीने ये वाला फर्टिलाइजर डाल दें.

इसके अलावा इसकी पत्तियां सूखें ना और सही से ये पौधा बढ़ता रहे, इसके लिए बीच-बीत में कटाई-छटाई भी करते रहना जरूरी है.

कॉफी पाउडर जेड प्लांट के लिए बढ़िया फर्टिलाइजर है. इससे जेड प्लांट की ग्रोथ तेजी से होगी.

एक चम्मच कॉफी पाउडर को 2 लीटर पानी में मिला लें. इसके बाद थोड़ा-थोड़ा प्लांट में डाल दें.

15 दिन में एक बार या महीने में एक बार ये होम मेड खाद जेड प्लांट को दें. इससे आपका प्लांट तेजी से बढ़ेगा.