गमले में भी उगा सकते हैं कमल

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

अगर आप बागवानी के शौकीन हैं तो अपनी बालकनी में बीज से मिनी कमल उगा सकते हैं.

ये दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं और इन्हें लगाना भी बेहद आसान है.

सबसे पहले नर्सरी से बीज खरीद लें. बीज को बोने से पहले उसकी बाहरी परत को अच्छी तरह से साफ कर लें.

बीज को एक गिलास साफ पानी में डालकर 2-3 दिन तक भिगोएं और इसका पानी हर दिन बदलते रहें.

अब बीज बोने के लिए चौड़ा गमला लें. और इसे तालाब की मिट्टी से भर दें. 

जब बीज अंकुरित होकर 3-4 इंच का हो जाए, तो उसे गमले में लगाएं और ऊपर से थोड़ा पानी भर दें.

कमल के पौधे को दिन में 5-6 घंटे की धूप मिलनी चाहिए. हर सप्ताह पानी बदलें.

बीज से उगाए गए मिनी कमल में लगभग 2-3 महीने में फूल आने लगते हैं.