घर में उगा सकते हैं पिज़्ज़ा को टेस्टी बनाने वाले ऑरिगेनो

Photo Credits: Meta AI/Pinterest/Youtube

ऑरिगेनो का पौधा बीज या कटिंग के जरिए आसानी से लगाया जा सकता है.

सबसे पहले आपको गमले में साफ और उपजाऊ मिट्टी भरना होगा. बता दें कि आपको ध्यान देना होगा कि गमले में पानी निकालने का उचित प्रबंध होना चाहिए.

इसके बाद गमले में ऑरिगेनो के बीज डालने है और हल्की मिट्टी से उन्हें ढक देना है. बीज बोने के बाद गमले में पानी डालें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे. 

ऑरिगेनो के पौधे को आप सालभर में कभी भी लगा सकते हैं. लेकिन गर्मी के मौसम में इसे लगाएंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

ऑरिगेनो पौधे को घर के बाहर और अंदर में से कहीं भी लगाया जा सकता है.

ऑरिगेनो के पौधे के लिए हमेशा साफ सुथरी मिट्टी का चुनाव करना चाहिए. मिट्टी की पीएच 6.5 से 7 होना चाहिए. 

बीजों को गमले में लगाने के बाद रोज उसमें पानी डालना चाहिए, ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे. 

ऑरिगेनो का बीज लगाने के लगभग तीन महीने बाद आपको ऑरिगेनो का पौधा दिखने लगेगा.

आप गमले में प्राकृतिक खाद भी डाल सकते हैं, जिससे पौधे का विकास अच्छे से होगा.

इन बातों को ध्यान रख कर आप गमले में ऑरिगनो का पौधा लगा सकते है.