(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
सूरजमुखी के फूल बहुत ही खुशनुमा होते हैं. ये आपके मन और घर दोनों को सकारात्मकता से भर देते हैं. इन चमकीले और सुंदर फूलों को आप अपने घर में ही गमलों में उगा सकते हैं.
आप सूरजमुखी के बीज स्थानीय नर्सरी या बगीचे से खरीद सकते हैं, या उन्हें ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
सूरजमुखी उगाने के लिए आपको बड़े आकार के गमले या ग्रो-बैग चाहिए.
सूरजमुखी लगाने के लिए अच्छी गुणवत्ता, पोषक तत्वों से भरपूर ऊपरी मिट्टी का चयन करें. मिट्टी में जैविक खाद मिलाने से यह आपके सूरजमुखी के लिए पोषक तत्वों से भरपूर हो जाती है.
बीज रोपणे के बाद प्रतिदिन पानी देते रहें. सूरजमुखी को पानी की जरूरत दूसरे पौधों की तुलना में ज्यादा होती है. मिट्टी हर समय नम और अच्छी जल निकासी वाली रहनी चाहिए.
सूरजमुखी के बीज 7 से 10 दिनों में छोटे अंकुरों में विकसित होने लगेंगे. इसे नियमित रूप से पानी दें और सुनिश्चित करें कि मिट्टी नम हो.
सुरजमुखी के पौधों को अच्छी धूप की जरूरत होती है. गमले को ऐसी जगह रखें जहां लंबे समय तक धूप आती हो.
जब पौधे थोड़े बड़े हो जाएं तो इन्हें दूसरे बड़े गमलों में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं. एक गमले में सूरजमुखी के दो या तीन पौधे ही लगाएं.
हालांकि, अगर आपकी किस्म बोने सूरजमुखी की है तो आप एक गमले में कई पौधे लगा सकते हैं.