गमले में ऐसे उगाएं भगवान शिव का प्रिय बेलपत्र
By: Shashi Kant
भगवान शिव को बेलपत्र अत्यंत ही प्रिय है. इसे अर्पित करके भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है.
भगवान शिव के प्रिय बेलपत्र को बालकनी में गमले में भी उगा सकते हैं और भगवान को चढ़ा सकते हैं.
बेल का पौधा रेतीली, मिट्टी या पथरीली मिट्टी में उगता है. इसलिए गमले में रेतीली मिट्टी लें.
बेल का पौधा लगाने के लिए बीज का इस्तेमाल करें और मिट्टी में बीज गाड़ने के बाद गमले को धूप में रखें.
बेल के पौधे को बहुत कम पानी की जरूरत होती है. इसलिए जरूर के हिसाब से पानी का छिड़काव करें.
गर्मी के मौसम में बेल के पौधे को बार-बार पानी देने की जरूरत पड़ती है. जबकि सर्दियों मे हफ्ते में 2 बार ही पानी दें.
बेल के पौधे के लिए 2-45 डिग्री सेल्सियस का तापमान अच्छा होता है.
बेल का बीज गाड़ने के 10-12 दिन बाद मिट्टी से अंकुर निकलते हुए दिखाई देने लगेगा.
एक महीने के भीतर बेल का पौधा अच्छा ग्रोथ करेगा. इसकी पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
घर में बेल का पौधा उत्तर पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. जिससे नकारात्मक उर्जा दूर होती है.