गमले में ऐसे उगाएं भगवान शिव का प्रिय बेलपत्र

By: Shashi Kant

भगवान शिव को बेलपत्र अत्यंत ही प्रिय है. इसे अर्पित करके भोलेनाथ को प्रसन्न किया जा सकता है.

Courtesy : Instagram

भगवान शिव के प्रिय बेलपत्र को बालकनी में गमले में भी उगा सकते हैं और भगवान को चढ़ा सकते हैं.

Courtesy : Instagram

बेल का पौधा रेतीली, मिट्टी या पथरीली मिट्टी में उगता है. इसलिए गमले में रेतीली मिट्टी लें.

Courtesy : Instagram

बेल का पौधा लगाने के लिए बीज का इस्तेमाल करें और मिट्टी में बीज गाड़ने के बाद गमले को धूप में रखें.

Courtesy : Instagram

बेल के पौधे को बहुत कम पानी की जरूरत होती है. इसलिए जरूर के हिसाब से पानी का छिड़काव करें.

Courtesy : Instagram

गर्मी के मौसम में बेल के पौधे को बार-बार पानी देने की जरूरत पड़ती है. जबकि सर्दियों मे हफ्ते में 2 बार ही पानी दें.

Courtesy : Instagram

बेल के पौधे के लिए 2-45 डिग्री सेल्सियस का तापमान अच्छा होता है.

Courtesy : Instagram

बेल का बीज गाड़ने के 10-12 दिन बाद मिट्टी से अंकुर निकलते हुए दिखाई देने लगेगा.

Courtesy : Instagram

एक महीने के भीतर बेल का पौधा अच्छा ग्रोथ करेगा. इसकी पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Courtesy : Instagram

घर में बेल का पौधा उत्तर पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. जिससे नकारात्मक उर्जा दूर होती है.

Courtesy : Instagram