घर पर उगाएं मीठे और रसीले तरबूज

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

गर्मियों में तरबूज खाने की बात ही कुछ और होती है. पोषक तत्वों से भरपूर ये फल आपको हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं.

लेकिन आप इन रसीले तरबूज को अपने किचन गार्डन में भी लगा सकते हैं.

तरबूज उगाने का तरीका बहुत आसान है, चलिए जानते हैं तरबूज उगाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका. 

अच्छी किस्म के तरबूज के बीज खरीदें. तरबूज की बेल फैलने वाली होती है, इसलिए गहरा और चौड़ा गमला या ग्रो बैग इस्तेमाल करें.

इसके बाद बालू वाली मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट मिलाकर मिट्टी में बीज बो दें.

बीज को 1-2 इंच गहराई में मिट्टी में बोएं और ऊपर से हल्का पानी दें. बीज 7-10 दिन में अंकुरित हो जाएंगे.

गमले को ऐसी जगह रखें जहां 6-8 घंटे धूप मिल सके. जब पौधे में फूल और छोटे फल आने लगें तो बेल में खाद दें.

तरबूज 60 से 80 दिनों में खाने के लिए तैयार हो जाता है.