कहीं आप भी तो नहीं पी रहे नकली बियर

(Photos Credit: Unsplash)

गर्मियां शुरू होते ही बियर की बिक्री बढ़ जाती है.

छोटी मोटी पार्टी हो या दोस्तों के साथ चिल करना हो. लोगों की पहली चॉइस बियर होती है.

लेकिन आजकल मार्केट में नकली बियर भी खूब बिक रही है. इस स्टोरी में जानेंगे नकली बियर की पहचान कैसे करें.

असली और नकली बियर की पहचान के लिए आप पैकेजिंग जरूर चेक करें.  नकली बियर में पैकेजिंग की गलतियां हो सकती हैं.

असली बियर में लोगो, ब्रैंड का नाम और लाइसेंस नंबर होता है. नकली बियर की पैकेजिंग घटिया होती है.

असली बियर में हल्की माल्ट, हॉप्स, और अन्य चीजों की महक होती है. वहीं नकली बियर में शराब की महक ज्यादा होती है.

शराब की बोतल पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके भी पता चलता सकता है कि शराब असली है या नकली.

नकली बियर की पहचान के लिए आप बियर के कीमत को भी चेक कर सकते हैं, नकली बियर आपको कम कीमत पर मिल सकती है.