आप भी तो नहीं भेज रहे नकली QR कोड से पैसे?

Images Credit: Meta AI

पैसा ट्रांसफर करने के लिए क्यूआर कोड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. 

हर छोटे-बड़े पेमेंट के लिए QR कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है. हम लोग PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे यूपीआई पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन बिना वेरीफाई किए क्यूआर कोड स्कैन करना आपके लिए दिक्कत पैदा कर सकता है.

चलिए हम आपको बताते हैं कि नकली क्यूआर कोड की पहचान कैसे करें?

असली और नकली क्यूआर की पहचान देखकर नहीं किया जा सकता. क्योंकि सभी क्यूआर कोड लगभग एक जैसे ही दिखते हैं.

इसकी पहचान करने के लिए पेमेंट रिसीवर साउंड बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपको क्‍यूआर कोड स्‍कैनर पर शक होता है तो गूगल लैंस से क्यूआर कोड स्‍कैन करें.

साथ ही पेमेंट करने से पहले दुकान या ओनर का नाम वेरीफाई करें.

अगर आपको किसी अनजान नंबर से पेमेंट के लिए फोन या मैसेज आए तो उस नंबर पर तुरंत रिपोर्ट करें.