नकली मिठाई की पहचान ऐसे करें

09 Oct 2023

त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में मुनाफाखोर भी नकली मिठाइयां बेचकर फायदा कमाना चाहेंगे.

ऐसे करें पहचान

थोड़ी सी सावधानी बरतकर नकली मिठाइयां खाने से बचा जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि नकली मिठाई की पहचान कैसी की जा सकती है.

ऐसे करें पहचान

जिस मिठाई में ज्यादा रंग मिले हों, ऐसी मिठाई खरीदने से बचें. ऐसे मिठाइयां सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं.

ऐसे करें पहचान

इसकी पहचान के लिए मिठाई को हाथ में लेकर देखें. अगर इसका रंग आपके हाथों में लग जाता है तो इसे खरीदने से बचें.

ऐसे करें पहचान

नकली मावा बनाने के लिए केमिकल के साथ आटा, आलू और मैदा मिलाया जाता है. इसके अलावा मावा का वजन बढ़ाने के लिए स्टार्च और आयोडीन भी मिलाया जाता है.

ऐसे करें पहचान

असली या नकली मावा की पहचान के लिए एक चम्मच मावा को एक कप गर्म पानी में मिलाएं. इसमें थोड़ा सा आयोडीन डालें.

ऐसे करें पहचान

अगर मावा का रंग नीला हो जाता है तो समझ लीजिए कि इसमें मिलावट है. ऐसे मावा को खरीदने से बचें.

ऐसे करें पहचान

मिठाई को सजाने के लिए चांदी का वर्क लगाया जाता है. लेकिन आजकल इसमें भी मिलावट होने लगी है.

ऐसे करें पहचान

नकली सिल्वर फॉयल की पहचान के लिए मिठाई का एक टुकड़ा उठाएं और उसे उंगली से थोड़ा रगड़ें.

ऐसे करें पहचान

अगर असली फॉयल होगा तो हट जाएगा. लेकिन नकली सिल्वर फॉयल एल्यूमीनियम से बना होने के कारण ज्यादा मोटा होता है और आसानी से नहीं हटता है.

ऐसे करें पहचान