बच्चों की हैंडराइटिंग कैसे ठीक करें?

(Photos Credit: Getty/Pixabay)

बच्चे पालना आसान नहीं होता है. बच्चों को पालना बेहद मुश्किल माना जाता है. माता-पिता को काफी ध्यान रखना पड़ता है.

माता-पिता को बच्चे की पढ़ाई, खाना-पीना और बीमारी से दो-चार होना पड़ता है. एजुकेशन को सबसे जरूरी माना जाता है.

कुछ बच्चे शुरू से ही पढ़ाई में होशियार होते हैं. माता-पिता को कुछ बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत पड़ती है.

माता-पिता को पढ़ाई में बच्चों की हैंडराइटिंग पर ध्यान देना चाहिए. हैंडराइटिंग अच्छी होना जरूरी है.

बच्चों की हैंडराइटिंग को कैसे सुधारें? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने के लिए माता-पिता को लिखवाने की खूब प्रैक्टिस करनी चाहिए.

2. बच्चों के लिए अक्षरों वाली कॉपी लानी चाहिए. इन अक्षरों को अच्छे से लिखने लगेंगे तो राइटिंग भी सुधर जाएगी.

3. हैंडराइटिंग खराब होने की एक वजह पेंसिल का सही न पकड़ना भी होता है. बच्चों को पेंसिल सही से पकड़ना सिखाना चाहिए.

4. बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने के लिए लाइन वाली कॉपी लाएं. इस पर ही बच्चों को लिखने की प्रैक्टिस करवाएं.

5. कई बार तेज लिखने की वजह से राइटिंग गंदी आती है. इसलिए बच्चों के स्लो लिखवाएं. इससे हैंडराइटिंग पर असर पड़ेगा.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.