कनेर फूलों की सबसे नॉर्मल वैरायटी होती है. जिसे आप गमले में भी लगा सकते हैं.
कनेर ऐसा फूल है जो लगभग हर किसी के घर में होता भी है.
लेकिन कई लोगों के घर कनेर का पौधा तो होता है लेकिन इसमें फूल नहीं आते.
अगर आपके कनेर पर भी गिनती के फूल आते हैं तो ये उपाय करिए.
इसे करने से आपके पौधे पर पहले से ज्यादा फूल आएंगे.
कनेर में अच्छी फ्लावरिंग के लिए हर 15–20 दिन पर गोबर की खाद का liquid fertilizer बना कर डालें.
इसके अलावा कनेर को बारिश के पानी में रखें. बरसात के पानी में नाइट्रोजन की मात्रा अधिक होती है, जो कनेर की ग्रोथ के लिए अच्छी होती है.
इसे कम–से–कम 6–7 घंटे की धूप की जरूरत होती है. इसकी मिट्टी में हमेशा नमी बनाएं रखें.