ये खाद डालो सदाबहार में आएंगे ढेरों फूल

सदाबहार एक ऐसा पौधा है जो गर्मियों में भर भर कर फूल देता है.

आप चाहें तो गमले में इसे बीज से भी लगा सकते हैं या फिर कटिंग से भी ये अच्छा लग जाता है.

वैसे तो सदाबहार को कुछ खास खाद की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन अगर आपका पौधा पुराना है तो 1-2 महीने में एकबार ये लिक्विड खाद जरूर दें.

इस खाद को देने के बाद आपके पौधे में गर्मियों भर खूब फूल आएंगे.

एक गिलास पानी में थोड़ी सी गोबर की खाद भिगो दें. 

करीब एक घंटे तक रखने के बाद इन्हें पौधों की जड़ पर डाल दें. ध्यान रखें इस खाद को स्प्रे न करें.

कुछ ही दिनों में आपका सदाबहार फूलों से भर जाएगा.

सदाबहार को हमेशा धूप में रखें और रोज पानी डालें. इससे फूल ज्यादा आएंगे.

ऐसा करने से आपका पौधा फूलों से भर जाएगा और पूरी तरह से खिल उठेगा.