मोबाइल फोन में इंटरनेट स्पीड सही नहीं आने की परेशानी का सामना सभी को कभी-न-कभी करना ही पड़ता है.
हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं, जिसे करने के बाद इंटरनेट स्पीड रॉकेट से भी तेज हो जाएगी.
आपको देखना है कि जिस सिम से आप नेट चलाते हैं, वो कौन-से स्लॉट में है.
जिस सिम से आप इंटरनेट चला रहे हो वो अगर स्लॉट नंबर 2 में है तो उसे स्लॉट 1 में शिफ्ट करें.
कई बार सिम स्लॉट चेंज करने पर वह सही से सेट नहीं होता है. जिसके कारण इंटरनेट स्पीड तेज नहीं हो पाती.
अगर सिम सही से सेट नहीं हो तो उसे दोबारा सही तरीके से लगाएं.
सिम कार्ड का स्लॉट शिफ्ट करने से इंटरनेट की स्पीड पर काफी फर्क देखने को मिलेगा.