फोन में इंटरनेट चल रहा स्लो, करें ये सेटिंग...बढ़ जाएगी स्पीड

फोन में इंटरनेट स्पीड स्लो होने के कारण यूजर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

फोन में कुछ सेटिंग करके इंटरनेट स्लो की समस्या से निजात पाया जा सकता है. 

हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फोन में करने के बाद इंटरनेट रॉकेट की तरह चलने लगेगा. 

अगर फोन में इंटरनेट स्लो चल रहा हो तो उसका कैशे क्लियर करें. कैशे आपको फोन की इंटरनेट स्पीड ही स्लो नहीं करता बल्कि प्रोसेसिंग भी स्लो कर देता है. 

फोन के बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स को बंद करें. ये फोन के इंटरनेट का लगातार इस्तेमाल करती रहती है. जिसके चलते फोन की इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है. 

ऐप्स ऑटो अपडेट पर लगे रहने के कारण इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है. इससे डाटा भी जल्दी खत्म हो जाता है. इसलिए ऐप ऑटो अपडेट को हमेशा ऑफ रखें. 

अगर आपके फोन में हैवी ऐप्स सही से रन नहीं करते हैं तो आप इसकी जगह पर ऐप्स का लाइट वर्जन इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें इंटरनेट स्पीड काफी तेज चलती है. 

कई बार फोन में नेटवर्क सेटिंग डिफॉल्ट पर चली जाती है. इससे इंटरनेट स्लो हो जाता है. ऐसे में अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग को रिसेट करें और फोन को रीस्टार्ट करें.