मटके से पाएं फ्रिज जैसा ठंडा पानी

 Getty Images

गर्मी के मौसम में मटके का पानी पीने के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. बहुत से लोग गर्मियों में फ्रिज की जगह मटके का पानी पीते हैं.

बच्चों को अक्सर फ्रिज का ठंडा पानी पीने से गला खराब हो जाता है, ऐसे में आप मटके के पानी को भी फ्रिज की तरह ठंडा कर सकते हैं.

चलिए जानते हैं कैसे मटके के पानी को फ्रिज की तरह ठंडा करें.

1. जब भी आप नया मटका लें तो उसे नॉर्मल पानी से भरें. पहली बार धोते समय मटके में हाथ नहीं डालना चाहिए, क्योंकि इससे मटका के पानी ठंडा नहीं होगा.

2. मटके को ठंडा रखने के लिए, मटके के ढक्कन पर भी पानी डालकर रखें और मटके को किसी कपड़े से ढक दें.

3. मटके में सेंधा नमक डालें और दो-तीन घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद मटके को अच्छे से धोकर पीने लायक पानी भरें.

4. मटके को ठंडा रखने के लिए, मटके के नीचे मिट्टी या बालू से भरा बर्तन रखें.

Source - GettyImages

5. सही मिट्टी से बना मटका पानी को ज्यादा देर तक ठंडा रखता है.

इन टिप्स को अपनाकर आप मटके का पानी ठंडा कर सकते हैं.