गर्मियों में ऐसे रखें पौधों का ख्याल, नहीं सूखेंगे पत्ते

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

गर्मियों में पौधों का ख्याल रखना आसान नहीं होता है, क्योंकि ज्यादा गर्मी और तेज धूप की वजह से पौधे जल्दी सूख सकते हैं.

लेकिन कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने पौधों को स्वस्थ और हरा-भरा रख सकते हैं. 

पौधों को सुबह या शाम के समय पानी दें, जब धूप कम हो. 

पौधों के आसपास मल्च (घास, सूखा पत्तों का ढेर या बांस के छिलके) डालने से मिट्टी में नमी बनी रहती है और गर्मी के असर से बचाव होता है.

गर्मियों में अगर पानी का तापमान ज्यादा हो, तो पौधों को ठंडा पानी दें ताकि जड़ें जलने से बच सकें.

जब धूप ज्यादा हो, तो पौधों को कुछ देर छांव में रखें या उन पर हल्की चादर डाल सकते हैं ताकि सीधी धूप से बचाव हो सके.

पौधों की पत्तियों पर धूल और गंदगी जमा हो सकती है, जिससे पत्तियां ठीक से श्वास नहीं ले पातीं. समय-समय पर पत्तियों को गीले कपड़े से साफ करें.

पौधों को संतुलित मात्रा में जैविक खाद दें, क्योंकि ज्यादा रासायनिक खाद गर्मी में पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है.

अगर पौधे अंदर रखे गए हैं, तो उन जगहों पर हवा का संचार अच्छा रखें.