(Photos Credit: Unsplash)
गर्मी का सितम जारी है. तापमान 40 डिग्री को पार कर रहा है.
AC और कूलर की ठंडी-ठंडी हवा अच्छी तो लगती है लेकिन इसके अपने नुकसान भी हैं.
और जिनके पास AC और कूलर है ही नहीं उनके लिए रात में सोना भी मुश्किल हो जाता है.
तेज धूप की वजह से घर गर्म हो जाता है और जब तक ठंडा होता है तब तक सुबह हो जाती है.
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि बिना AC-कूलर के घर को ठंडा कैसे रखें.
जूट के चिक गर्मी में बड़े काम आते हैं. आप इसे घर की खिड़कियों या गेट पर लगा सकते हैं. ठंडी हवा के लिए चिक को गीला करना होगा और जब हवा चलेगी तो कमरे में ठंडी होकर आएगी.
घर के पर्दे डार्क कलर के न लगाएं. जितना हो सके घर को खाली करके रखें.
कमरे में एग्जॉस्ट फैन लगाएं और घर की खिड़कियां दिन में बंद ही रखें.
अगर आप ऊपरी तल पर रहते हैं तो सूर्यास्त के बाद छत पर ठंडा पानी छिड़कें. अगर नीचे रहते हैं तो फर्श पर पानी छिड़कें.