ठंड के मौसम में बेड को कैसे रखें गर्म 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

सर्दी के मौसम में गर्मी के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. कुछ लोग रूम में हीटर लगाते हैं तो कई लोग रजाई और कंबल के सहारे रहते हैं.

यदि आपको बेड पर भी ठंड लग रही है. कंबल और रजाई घंटों गर्म नहीं होती तो हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिस्तर को गर्म रख सकते हैं.

सर्दी के मौसम में बेड पर कॉटन की चादर न बिछाएं. ये चादरें काफी ठंडी होती हैं और जल्दी से गर्म नहीं हो पातीं. मोटे कपड़े की चादरें, जो आसानी से हीट को ट्रांसफर नहीं होने देतीं. इस तरह की चादरों को बेड पर बिछाएं.

ठंड के मौसम में बेड पर ऊनी चादर को बिछाएं. ये दिखने में खूबसूरत लगती हैं और आपको सर्दी से भी बचाएंगी.

गद्दे के ऊपर सिर्फ एक चादर न बिछाएं. ऐसा करने से बिस्तर जल्दी गर्म नहीं होता. बिस्तर पर कई लेयर में चादर बिछाएं.

चादर के ऊपर कंबल और फिर दूसरी चादर बिछाएं. ऐसा करने से हीट आसानी से ट्रांसफर नहीं होगी और बिस्तर जल्दी ही गर्म हो जाएगा.

यदि कमरे में ठंड ज्यादा रहती है तो सोने के पहले बिस्तर पर हॉट वाटर बैग्स रख दें. ऊपर से कंबल या रजाई डाल दें. ऐसा करने से बिस्तर जल्दी से गर्म हो जाएगा.

इलेक्ट्रिक कंबल का उपयोग कर सकते हैं. आजकल मार्केट में ऐसे कंबल आ गए हैं जो कंबल के टेंपरेचर को मेंटेन करेंगे और ठंड से बचाएंगे.

रजाई-कंबल पर कॉटन के कवर नहीं चढ़ाएं. ऐसा करने पर आपका बेड जल्दी गर्म नहीं होगा और ठंड लगती रहेगी. हमेशा वुलन फैब्रिक के कवर ही रजाई या कंबल पर लगाएं. ऐसा करने से ये जल्दी गर्म होते हैं.