स्मार्टफोन हैक है या नहीं, ऐसे करें पता

अगर आपको पहले से ज्यादा पॉप-अप एड दिखाई दे रहे हो तो आपके फोन में एडवेयर इंफेक्शन हो सकता है. 

फोन की बैटरी पहले के मुकाबले तेजी से खत्म होना. असल में आपके फोन में मालवेयर या फ्रॉड ऐप होने पर आपके फोन की बैटरी सामान्य के मुकाबले तेजी से खत्म होती है. 

स्मार्टफोन का अचानक स्लो हो जाना या बार-बार हैंग होना फोन के हैक होने का संकेत हो सकते हैं. 

फोन का अपने आप ऑन-ऑफ होना या दिए गए कमांड को फॉलो न करना भी हैंडसेट के हैक होने का संकेत हो सकता है. 

अगर अचानक इंटरनेट डाटा की खपत बढ़ जाए और वह भी बिना किसी वजह के तो यह फोन के हैक होने का संकेत हो सकता है. 

अगर आपका फोन बेवजह गर्म होना शुरू कर दें तो बहुत संभावना है कि हैंडसेट हैक हो चुका है. 

फोन के हैक होने का सबसे बड़ा संकेत यह है कि आपको ट्रांजेक्शन के मैसेज मिलने लगते हैं.