पानी पीकर भी कम कर सकते हैं वजन, जानिए

पानी पीकर भी कम कर सकते हैं वजन, जानिए

वजन कम करने और फिट और हेल्दी रहने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. जिम, रनिंग, डाइटिंग. सब इसी का हिस्सा हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पानी पीकर भी वजन कम किया जा सकता है? हम आपको बताएंगे कैसे.

डिहाइड्रेशन से भूख ज्यादा लगती है और हम ज्यादा खाते हैं. इससे बचने के लिए बॉडी को अच्छी तरह हाइड्रेट रखें और पूरे दिन थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें.

सुबह की शुरुआत एक गिलास गुनगुने पानी के साथ करें. इससे शरीर के मेटाबॉलिज्म को किक स्टार्ट मिलता है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं.

दिन के किसी भी खाने से पहले एक गिलास पानी पीने से पेट भरा हुआ महसूस होता है और भोजन के दौरान कैलोरी की मात्रा कम करने में मजज मिल सकती है. इस तरीके से बिना भूख के खाने से भी बचा जा सकता है.

कोला, सोडा, एनर्जी ड्रिंक और मीठे जूस जैसे हाई कैलोरी और आर्टिफिशियल शुगर्स से बने ड्रिंक्स को पानी से बदलें. इससे अनावश्यक एक्सट्रा कैलोरी और ओवरऑल शुगर इंटेक से बचा जा सकता है.

पाचन में सहायता के लिए भोजन के दौरान घूंट-घूंट पानी पिएं. लेकिन ज्यादा नहीं क्योंकि ये पेट में एसिड को पतला कर डाइजेशन में दिक्कत कर सकता है.

कभी-कभी हम प्यास को भूख या क्रेविंग से भ्रमित कर जाते हैं. इसलिए जब पेट भरा हो लेकिन कुछ खाने का मन ना करे, तो पहले पानी पिएं और देखे कि क्या अब भी भूख लगी है.

बिना प्रयास के पानी पीने का सबसे अच्छा तरीका है पानी को अपने आसपास रखना. आप जहां भी जाएं अपने साथ पानी की बोतल रखें.

हालांकि पानी वजन घटाने के लिए फायदेमंद है, लेकिन यह कोई जादुई उपाय नहीं है. प्रभावी पेट लॉस के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवन शैली के साथ उचित हाइड्रेशन जरूरी है.