घर में ऐसे बना लें फ्रेगरेंस वाली कैंडल

(Photo Credit: pixabay/Pexels)

फ्रेगरेंस कैंडल बनाने के लिए सोया वैक्स या बीज़वैक्स का उपयोग करें.

वैक्स को धीमी आंच पर पिघलाएं और उसमें मनपसंद एसेंशियल ऑयल मिलाएं.

लैवेंडर, रोज़, लेमनग्रास जैसे खुशबूदार तेल चुन सकते हैं.

एक ग्लास या मटके में कैंडल विक (बत्ती) रखें और पिघला वैक्स उसमें डालें.

वैक्स जमने तक कैंडल को हिलाएं नहीं.

चाहें तो कैंडल में सूखे फूल या हर्ब्स भी डाल सकते हैं.

वैक्स पूरी तरह जमने के बाद बत्ती को ट्रिम कर दें.

इस होममेड कैंडल से घर में प्राकृतिक खुशबू बनी रहती है.

ये कैंडल्स गिफ्ट के रूप में भी इस्तेमाल की जा सकती हैं.