(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
कॉकटेल ड्रिंक बनाने के लिए शराब, बीयर को फ्रूट ज्यूस या फिर सोडा के साथ मिलाया जाता है. इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए इसमें मसाले भी मिलाए जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे मसालों के बारे में जिनका उपयोग कॉकटेल बनाने में किया जाता है.
दालचीनी का हल्का मीठा और मसालेदार स्वाद कॉकटेल में गर्मी और मिठास का बैलेंस बनाए रखता है. इस कॉकटेल को लोग सर्दियों में ज्यादा पसंद करते हैं.
इलायची की खुशबू और ताजगी किसी भी कॉकटेल को बेहतरीन बना देती है. इसका इस्तेमाल खास तौर पर रम आधारित कॉकटेल में किया जाता है.
अदरक का तीखा और तेज स्वाद कॉकटेल में एक अलग फ्रेशनेस से भर देता है.
सौंफ का मीठा और थोड़ा तीखा स्वाद, खासकर एनिसे फ्लेवर वाले कॉकटेल में काम आता है. यह कॉकटेल में ताजगी और मिठास लाता है.
काली मिर्च का हल्का तीखापन कॉकटेल को थोड़ी सी धार देता है. इसका ज्यादातर इस्तेमाल ब्लडी मैरी जैसे ड्रिंक्स में किया जाता है.
जायफल का गर्म और मीठा स्वाद एगनॉग और हॉट टोडी जैसे ड्रिंक्स में किया जाता है. इस कॉकटेल को लोग सर्दियों में ज्यादा पसंद करते हैं.
लौंग का मसालेदार और तीखा स्वाद कॉकटेल में एक गहराई लाता है. यह सर्दियों में गर्म कॉकटेल के लिए परफेक्ट माना जाता है.
जीरा का हल्का भुना और मसालेदार स्वाद कॉकटेल में एकदम नया ट्विस्ट लाता है. यह मसालेदार कॉकटेल या फिर टकीला आधारित ड्रिंक्स के साथ अधिक पसंद किया जाता है.