किसी भी बल्ब को ऐसे बना सकते हैं स्मार्ट, ऑटोमेटिक होगा ऑन-ऑफ

वर्तमान में स्मार्टफोन के अलावा बहुत से प्रोडक्ट भी स्मार्ट हो चुके हैं. जिसमें से कई प्रोडक्ट में तो ऑटोमेशन का फीचर देखने को मिलता है. 

हम यहां पर आपको किसी भी बल्ब को स्मार्ट बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं. जिसे करने के बाद आपको बल्ब ऑन और ऑफ हो सकेगा. 

दरअसल, अब मोशन सेंसर फीचर के साथ स्मार्ट होल्डर आने लगे हैं. इसे घर में कहीं पर भी आसानी से फिट किया जा सकता है. 

इन स्मार्ट होल्डर में कोई भी बल्ब इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के बल्ब को लगा सकते हैं. 

इन स्मार्ट होल्डर में ऑटोमैटिक ऑन और ऑफ का फीचर मिलता है. जिसके चलते बार-बार लाइट को ऑन या ऑफ करने की जरूरत नहीं पड़ती है. 

इन स्मार्ट होल्डर को आप रूम, किचन या बाथरूम या घर में कहीं पर भी लगा सकते हैं. इनमें मोशन सेंसर फीचर होने की वजह से जैसे ही आप रूम में कदम रखेंगे वह ऑटोमेटिक ऑन हो जाएगा. वहीं, जब बाहर निकलेंगे ऑटोमेटिक ऑन भी हो जाएगा. 

मोशन सेंसर के साथ आने वाले बल्ब या होल्डर को आप अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और स्थानीय मार्केट से खरीद सकते हैं. 

स्मार्ट होल्डर की शुरुआती कीमत 400 रुपये है. अगर आप ज्यादा संख्या में होल्डर खरीदते हैं तो इनपर आपको अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है. 

स्मार्ट होल्डर को दो तरीके से लगाया जा सकता है, एक होल्डर के अंदर ही नया होल्डर लगाने का ऑप्शन मिलता है और दूसरे तरीके में नए सेटअप की तरह लगाना होता है.