(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
होली सबके लिए नई खुशियां और हर्षोल्लास लेकर आती है.
होली के त्योहार के लिए आजकल हर्बल रंग बनाने की पहल जोरों पर है.
अब अगर आपके मन में सवाल है कि आप कैसे घर में हर्बल गुलाल बना सकते हैं तो हम आपको बता दें कि यह करना बहुत आसान है.
इसके लिए आपको सब्जियों के साथ-साथ दो और चीजों की जरूरत होगी. पहली बेबी टेलकम पाउडर और कॉर्न स्टार्च.
लाल गुलाल बनाने के लिए चुकंदर का गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे टेलकम पाउडर और कॉर्न स्टार्च के मिश्रण में मिलाएं.
पेस्ट इस तरह मिलाना है कि यह पूरी तरह गीला न हो. ऊपर से कुछ गुलाबजल की बूंदें डाल सकते हैं.
अब इस मिश्रण को अखबार पर सुखा दें ताकि इसका गीलापन निकल जाए और आपके पास सिर्फ हर्बल गुलाल बचे.
इसी तरह पालक का पेस्ट बनाकर आप हरा गुलाल तैयार कर सकते हैं.
बहुत से लोग फूलों का भी इस्तेमाल घर पर हर्बल रंग बनाने के लिए करते हैं. आप आज से ही हर्बल गुलाल बनाना शुरू कर दें ताकि होली तक आपके रंग तैयार हों.