तरबूज से बनाएं ये जादुई खाद

(Photos: Unsplash/AI)

मई-जून की गर्मी जिस तरह इंसानों के लिए परेशानी भरी होती है उसी तरह पेड़ पौधों के लिए भी तकलीफ देह होती है.

चिलचिलाती धूप के कारण पौधे मुरझाने लगते हैं और ज्यादा पानी डालने की जरूरत पड़ती है.

कई बार गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालने से भी पौधे खराब हो जाते हैं क्योंकि ये खाद गर्म होती है.

गर्मियों में इनका इस्तेमाल थोड़ा कम करें, क्यूंकि ये गर्म खाद होते हैं और मिट्टी में गर्मी बढ़ा सकते हैं.

गर्मी में तरबूज के बचे हुए छिल्कों को फेंकने के बजाए छोटे टुकड़ों में काटकर किसी पुरानी बाल्टी में रखें.

इसमें पानी भरकर 5 दिनों के लिए छाया वाली जगह पर ढककर रख दें.

5 दिनों के बाद आपकी बेहतरीन लिक्विड खाद बनकर तैयार है.

आप गर्मियों में इसे अपने सभी पौधों में डाल सकते हैं.