सूखा पौधा हरा करने के उपाय

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

अगर आपका पौधा मुरझा रहा है, तो सबसे पहले उसकी मिट्टी की नमी जांचें और जरूरत के अनुसार पानी दें.

अधिक पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए पानी की मात्रा संतुलित रखें.

पौधे को सही मात्रा में धूप मिले, यह सुनिश्चित करें- बहुत ज्यादा या बहुत कम धूप उसे नुकसान पहुंचा सकती है.

मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, इसलिए समय-समय पर जैविक खाद या कंपोस्ट डालें.

पौधे की जड़ों को पर्याप्त ऑक्सीजन देने के लिए मिट्टी को हल्का ढीला करें.

पत्तों पर धूल या कीड़ों का असर हो सकता है, इसलिए उन्हें साफ करें और जरूरत पड़े तो नीम तेल का छिड़काव करें.

अगर पौधे के पत्ते पीले हो रहे हैं, तो उसमें आयरन और नाइट्रोजन की कमी हो सकती है- उर्वरक डालें.

गमले में पानी जमा न होने दें, क्योंकि इससे जड़ें गल सकती हैं और पौधा मुरझा सकता है.

मुरझाए हुए पत्तों और सूखी टहनियों को काट दें, ताकि नई कोंपलें तेजी से निकल सकें.

अगर पौधा अब भी नहीं सुधर रहा है, तो उसे बड़े गमले में ट्रांसप्लांट करें और सही देखभाल करें.

यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.