(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
शमी का पौधा धार्मिक महत्व के साथ-साथ एक सुंदर पौधा भी है. इसे घर में लगाने से वातावरण शुद्ध होता है.
बहुत से लोगों के घरों में शमी का पौधा लगा भी होता है.
शमी को रोज कम–से–कम 3–4 घंटे की धूप चाहिए. इसकी मिट्टी में हमेशा नमी बना कर रखें.
समय-समय पर पौधे की हल्की-हल्की कटाई छटाई जरूर करें, इससे पौधे में नए नए ब्रांच निकलते हैं और पौधा घना बनता है.
अगर आपके शमी की ग्रोथ नहीं हो रही है या फूल नहीं आ रहे हैं तो ये टिप आपके काम आ सकती है.
शमी के पौधे के लिए सबसे अच्छी खाद गोबर की होती है. इसके साथ ही हर कुछ दिनों पर आप पौधे में Di-ammonium Phosphate भी डाल सकते हैं.
इसके अलावा केले के छिलके के पानी से बनी खाद है आपके शमी में घना बनाने में मदद कर सकती है.
इस खाद को डालने के बाद आपके पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी और इसमें फूल भी आएंगे.