WhatsApp Image 2025 03 17 at 11303 PMITG 1742200301266

शमी में फूल पाने के लिए क्या करें

gnttv com logo

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

Shami Plant 1

शमी का पौधा धार्मिक महत्व के साथ-साथ एक सुंदर पौधा भी है. इसे घर में लगाने से वातावरण शुद्ध होता है.

Leaves of the shami plant used for medicinal purposes 0 1200

बहुत से लोगों के घरों में शमी का पौधा लगा भी होता है.

Shami Plant 2

शमी को रोज कम–से–कम 3–4 घंटे की धूप चाहिए. इसकी मिट्टी में हमेशा नमी बना कर रखें. 

shami_plant

समय-समय पर पौधे की हल्की-हल्की कटाई छटाई जरूर करें, इससे पौधे में नए नए ब्रांच निकलते हैं और पौधा घना बनता है.

WhatsApp Image 2025 03 17 at 11303 PMITG 1742200301266

अगर आपके शमी की ग्रोथ नहीं हो रही है या फूल नहीं आ रहे हैं तो ये टिप आपके काम आ सकती है.

gobar

शमी के पौधे के लिए सबसे अच्छी खाद गोबर की होती है. इसके साथ ही हर कुछ दिनों पर आप पौधे में Di-ammonium Phosphate भी डाल सकते हैं.

banana peels 6

इसके अलावा केले के छिलके के पानी से बनी खाद है आपके शमी में घना बनाने में मदद कर सकती है.

WhatsApp Image 2025 03 17 at 11329 PMITG 1742200303336

इस खाद को डालने के बाद आपके पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी और इसमें फूल भी आएंगे.