महाकुंभ के शाही स्नान में ऐसे होें शामिल

(Photos Credit: Unsplash/PTI)

कुंभ मेले का हिन्दू धर्म में कितना महत्व है इस बात से हम सभी परिचित हैं. हर 12 सालों में महाकुंभ का आयोजन किया जाता है.

भारत के 4 शहर प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में महाकुंभ आयोजित किया जाता है.

इस साल महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में मनाया जाएगा. लेकिन इसमें शामिल कैसे हों चलिए हम आपको बताते हैं. 

कहा जाता है कि महाकुंभ के दौरान शाही स्नान करने से सारे पाप खत्म हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. 

महाकुंभ में होने वाले शाही स्नान में सबसे पहले साधु-संत स्नान करते हैं, उसके बाद ही आम लोग.

यह न सिर्फ शरीर को साफ करने के लिए, बल्कि आत्मा की शुद्धि के लिए भी किया जाता है.

शाही स्नान में शामिल होने के लिए आपको महाकुंभ में रजिस्ट्रेशन जरूर करवाना होगा.

इस रजिस्ट्रेशन में आपको अपनी जानकारी देनी होती है. इससे अगर आपका कोई परिचित व्यक्ति मेले में खो जाता है उसको ढूंढने में मदद मिलती है.

बता दें कि आप महाकुंभ मेला प्राधिकरण परिसर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.