घर में मनी प्लांट की देखभाल करने के तरीके

हर कोई घर में मनी प्लांट लगाना चाहता है, लेकिन देखभाल का सही तरीका नहीं जानने की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाता है.

मनी प्लांट को रखने की सही दिशा का पता होना चाहिए. साथ ही इसके निरंतर ग्रोथ को सुनिश्चित करना भी जरूरी होता है.

मनी प्लांट को पानी और मिट्टी दोनों में ही लगा सकते हैं. लेकिन मिट्टी में इसकी ग्रेथ ज्यादा अच्छी होती है.

अगर आपके घर में भी मनी प्लांट का पौधा लगा है तो इसकी देखभाल सबसे ज्यादा जरूरी है. चलिए इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातों को बताते हैं.

मनी प्लांट के लिए भुरभुरी मिट्टी का इस्तेमाल करें. क्योंकि इससे पानी एक जगह इकट्ठा नहीं होता है और इसके जड़ें नहीं सड़ती हैं.

मनी प्लांट के लिए मिट्टी तैयार करते समय 50 फीसदी नॉर्मल मिट्टी, 20 फीसदी खाद, 10 फीसदी रेत, 10 फीसदी कोकोपीट, 55- फीसदी फ्लाइट और वर्मीकुलाइट मिलाना चाहिए.

मनी प्लांट को ग्रोथ के लिए 2-3 घंटे की धूप चाहिए. इसलिए घर में ऐसी जगह लगाना चाहिए, जहां धूप आती हो.

मनी प्लांट में ज्यादा पानी नहीं डालना चाहिए. इसमें पानी डालते वक्त ये जरूर चेक कर लेना चाहिए कि इसकी मिट्टी हल्की सूख चुकी हो.

मनी प्लांट 15-24 डिग्री सेल्सियस तापमान में अच्छे से ग्रो करता है. इसलिए तेज गर्मी के मौसम में इसके पत्तों पर पानी का स्प्रे करना जरूरी होता है, ताकि पर्याप्त नमी बनी रहे.